फोटो – 10-11
पर्व पर आयेंगे ज्यादा यात्री,
भीड़ प्रबंधन के लिए पहल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
छठ के लिहाज से आने वाले यात्रियों को जंक्शन पर कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए वैकल्पिक प्रवेश व निकास द्वार तैयार किया जा रहा है. पार्सल कार्यालय के बगल में इस नये रास्ते के लिए जेसीबी लगाकर मिट्टी को समतल करने का काम शुरू किया गया. एरिया ऑफिसर रविशंकर महतो ने हो रहे काम को देखा भी. इस नये रास्ते से यात्री सीधे प्लेटफॉर्म एक पर पहुंच सकेंगे. यात्री यहां से पास के नये फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करके अन्य प्लेटफॉर्म पर भी जा सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, अधिक भीड़ होने पर यह वैकल्पिक रास्ता काफी मददगार होगा. फिलहाल, यह जगह निर्माण के कारण बंद है. इसके साथ ही, यात्रियों के लिए स्टेशन पर तीन स्थानों पर होल्डिंग एरिया (प्रतीक्षा क्षेत्र) भी तैयार होगा. यहां यात्रियों को रुकने की बेहतर जगह मिल सकेगी और स्टेशन पर आवागमन निर्बाध होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

