मुजफ्फरपुर.
एमआइटी में इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन 11 अप्रैल को होना है. इसमें एमआइटी के साथ मुजफ्फरपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, वैशाली के सभी अभियंत्रण एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भाग लेंगे. उद्योग-संस्थान मीट का प्राथमिक उद्देश्य सहयोग को बढ़ावा देना, शिक्षा व उद्योग के बीच की खाई को पाटना व सुनिश्चित करना है कि छात्र कार्य बल के लिए जरूरी कौशल व ज्ञान से सुसज्जित हों. इस कार्यकम में विज्ञान, प्राविधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह के साथ विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम शामिल होंगे. प्राचार्य डॉ मिथिलेश झा ने कहा कि कार्यक्रम से छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा. संस्थान ने करीब 90 इंडस्ट्रीज को आमंत्रण दिया था. इसमें 60 से अधिक ने आने को कहा है. इसमें एनटीपीसी कांटी, भारत ऊर्जा जैसी कई इंडस्ट्रीज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है