बीआरएबीयू के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर विवि परिसर में इंडोर टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन का शुभारंभ किया. प्रॉक्टर प्रो विनय शंकर राय, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी, विवि में गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शारीरिक निदेशक मौजूद थे. क्रीड़ा सचिव डॉ कांतेश कुमार ने बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. वीसी डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन के निर्माण से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सहूलियत मिलेगी. नये और प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर आयेंगे. क्रीड़ा सदन के सचिव ने कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए इस टेबल टेनिस भवन का निर्माण कराया गया है. इससे बीआरएबीयू के लिए नये और प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर आएंगे, जो न सिर्फ अपना बल्कि विवि का भी नाम रौशन करेंगे. सन्नी कुमार को इनडोर टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन में खिलाड़ियों को अभ्यास कराने की जिम्मेवारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद सिन्हा ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है