सकरा के गनीपुर बेझा में 3.24 करोड़ रुपये से गली-नाली का होगा पक्कीकरण
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सकरा प्रखंड के गनीपुर बेझा में 3.24 करोड़ रुपये से गली-नाली पक्कीकरण का कार्य किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है. इसमें गनीपुर बेझा पंचायत की आठ वार्डों का जिक्र किया गया है. अलग-अलग राशि भी इसके लिए निर्धारित की गयी है. इसमें वार्ड संख्या नौ में दिनेश राम के घर के समीप से पांच सौ फीट ढक्कन समेत नाला निर्माण एक लाख रुपये से किया जाएगा. इसी प्रकार वार्ड संख्या दो में चांद खान के दरवाजे से मो. निजाम के घर तक करीब तीन सौ फीट सड़क में पक्कीकरण कार्य 60 हजार रुपये से, वार्ड संख्या 14 में आबिद हुसैन के खेत से लक्ष्मण महतो के खेत तक 900 फीट सड़क में पक्कीकरण का काम एक लाख 80 हजार रुपये से, वार्ड संख्या चार में रघुवंश सिंह के घर से काली स्थान तक 400 फीट पक्कीकरण कार्य 80 हजार रुपये से, वार्ड 14 में मो. नसीम के दलान से बाबू साहेब के खेत तक करीब 400 फीट सड़क में पक्कीकरण कार्य 80 हजार रुपये से, इसी वार्ड में लालबाबू प्रसाद के घर से महेश सहनी के घर तक 450 फीट सड़क पक्कीकरण का काम 90 हजार रुपये से, वार्ड पांच में नथुनी राम के घर के समीप से मलंग स्थान की ओर जाने वाली सड़क में करीब 850 फीट पक्कीकरण का काम एक लाख 70 हजार रुपये से और वार्ड नौ में राजेश सहनी के घर से चयनित पंचायत सरकार भवन तक 700 फीट में पक्कीकरण का कार्य एक लाख 40 हजार रुपये से किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है