मुजफ्फरपुर. जेल में बंद पूर्व पार्षद विजय झा की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर टल गयी है. जिला अभियोजन कार्यालय ने केस डायरी में कई बिंदुओं पर गलतियां पायी हैं, जिसके चलते नगर थाने की दरोगा नेहा कुमारी को फटकार लगायी. दरअसल, सीजेएम कोर्ट ने विजय झा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए केस डायरी और उनका आपराधिक इतिहास मांगा था. नगर थाने की दरोगा नेहा कुमारी जब केस डायरी लेकर कोर्ट पहुंचीं, तो जिला अभियोजन कार्यालय ने उसमें कई खामियां पायीं. जिला अभियोजन कार्यालय ने दारोगा नेहा कुमारी को मंगलवार को दोबारा केस डायरी सुधार कर लाने का आदेश दिया है. विजय झा पर नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में घर समेत जमीन कब्जा करने और महिलाओं से छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने उसे दो मार्च को गिरफ्तार किया था. विजय झा की ओर से भी नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है