मुजफ्फरपुर. छह मार्च से बिहार राज्य विश्वविद्यालय सहायक अतिथि प्राध्यापक संघ के आह्वान पर सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक धरना पर बैठेंगे. संघ की बैठक में वर्षों से कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों की सेवा का नियमितीकरण सहित कई मांगों को रखा गया. बताया गया कि विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों के आह्वान पर दो दिनों तक लगातार शांतिपूर्ण धरना का कार्यक्रम चलता रहेगा. धरना को संबोधित करने के लिए विधान परिषद सदस्यगण, विधायक एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस दौरान बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सह संयोजक डॉ सतीश कुमार दास, तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अध्यक्ष डॉ बच्चा रजक, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ विद्यानंद विधाता, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के अध्यक्ष डॉ आदित्य आनंद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है