: अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम रोड नंबर एक की घटना
: सीसीटीवी में रात्रि दो से तीन बजे घर में जाते दिखे तीन चोर
संवाददाता, मुजफ्फरपुररिटायर्ड दारोगा ध्रुव नाथ झा के बंद घर का ताला काट चोरों ने 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम रोड नंबर एक की है. वारदात के समय पीड़ित गृहस्वामी अपने घर में ताला लगाकर नाती के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए शिवहर के डुमरी गांव गए थे. इस बीच चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के अगले दिन पड़ोसियों ने घर के मेन गेट का ताला टूटा होने की सूचना दी. आनन- फानन में वह अपने घर आये तो देखा कि मेन गेट समेत सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. कमरे के अंदर रखे गोदरेज, पलंग, बक्सा, अलमारी को तोड़कर उसमें रखा 106 ग्राम सोना व एक किलो 800 ग्राम चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली है. मामले को लेकर उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाला गया. इसमें तीन अज्ञात लोग रात्रि दो से तीन बजे के बीच में घर में प्रवेश करते हुए दिखाई दिया. पुलिस फुटेज में दिखे चोरों को चिन्हित करने में जुट गयी है.
रिटायर्ड दारोगा ध्रुवनाथ झा ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि रिटायरमेंट के बाद अयाची ग्राम रोड नंबर एक के निकट अपना घर बनाकर सपरिवार रह रहे हैं. बीते सात अप्रैल को नाती के जनेऊ में शामिल होने के लिए शिवहर चले गए थे. इस बीच चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नौ अप्रैल को पड़ोसी ने घर का टूटा होने की सूचना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है