: बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नर्सिंग होम वाली गली में अपराधियों ने शिक्षिका विनीता कुमारी के गले से सोने की चेन छीन ली. बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के समय पीड़ित शिक्षिका स्कूल से अपने किराये के मकान में लौट रही थी. मामले को लेकर उसने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में विनीता कुमारी ने बताया है कि वह मूल रूप से छपरा जिले के मढौरा थाना के नारायणपुर की रहने वाली है. वर्तमान में वह इंदिरा नर्सिंग होम लोयला वाली गली में रहती है. वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. चार मार्च की दोपहर वह स्कूल से किराये के मकान में लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है