संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैयागंज टावर चौक के पास युवती से चार लड़कों ने छेड़छाड़ की. युवती के मामा ने जब विरोध किया तो चारों ने उन्हें बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया. उसके घर पर चढ़कर हमला कर दिया. घटना 25 मार्च की देर शाम की है.मामा ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें योगियामठ के चार युवकों के नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. भांजी मानसिक रूप से है मंद प्राथमिकी में युवती के मामा ने बताया है कि वह अपनी दुकान पर थे. 25 साल की उनकी भांजी दुकान के पास से गुजर रही थी. वह मानसिक रूप से मंद है. इस बीच चारों आरोपी भांजी से बदसलूकी करने लगे. मेरी नजर पड़ी और मैं उनके पास पहुंचा. लड़कों से कहा कि तुम मोहल्ले के होकर भी मेरी भांजी से शर्मनाक हरकत कर रहे हो. इस बात पर चारों आरोपी मुझे पीटने लगे. भांजी पर भी हमला बोल दिया. पेट में लात से मार दिया. उसके मुंह से खून आ गया. वह बेहोश हो गयी. 15 से 20 मिनट के बाद चारों आरोपी 10 लोगों के साथ घर पर आकर हमला कर दिये. उन लोगों ने फायरिंग भी की. आरोपियों ने बाइक दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है