प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक युवती (20) की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात आठ बजे हुई. हादसे के बाद पुलिस ने जख्मी युवती को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल भेजा, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतका मीरजहाना खातून (20) मो. साबिर की बहन थी. बताया गया कि युवती मुजफ्फरपुर से काम कर घर जाने के लिए वाहन से सड़क पर उतरी थी. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुए भाग निकला. युवती की मौत पर मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत प्रसाद, राजद नेता बबलू कुशवाहा, नीरज यादव ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी. तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है