संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रेमी के साथ लिव इन में रहने की बात पर जब घर वालों ने इनकार किया तो इंजीनियर लड़की ने सोमवार की देर रात हाथ की नसें काट लीं. खून से लथपथ बाथरूम में देखकर उसके परिजन ब्रह्मपुरा के अस्पताल में उसे भर्ती कराये हैं. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला की है. परिजन इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उनका कहना था कि खाना बनाने के दौरान हाथ में चाकू लगने से वह जख्मी हुई है. पुलिस को भी इस बारे में नहीं बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है