25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था गौरव, मोबाइल नहीं देने पर मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार

सीएन कॉलेज के समीप गौरव कुमार को गोली मार कर जख्मी करने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. लड़की को ब्लैकमेल करने करने उसे गोली मारी दी गयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-साहेबगंज में सीएन कॉलेज के समीप गौरव कुमार को गोली मारने का खुलासा-हथियार, गोली समेत कई सामान बरामद, गिरफ्तार चुन्नू पर कई मामले हैं दर्ज

मुजफ्फरपुर.

साहेबगंज थाना क्षेत्र के सीएन कॉलेज के समीप गौरव कुमार को गोली मार कर जख्मी करने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. लड़की को ब्लैकमेल करने करने उसे गोली मारी दी गयी थी. सोमवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वैशाली नहर के पास वाहन चेकिंग हो रही थी. इसी दौरान एक ही बाइक पर तीन लड़कों संदिग्ध देख पकड़ा गया. उनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के नजीरुद्दीन मियां उर्फ दुगली,शंभू राम के पुत्र बबलू कुमार और साहेबगंज थाना क्षेत्र के जिराती निवासी शंभू साह के पुत्र चुन्नू कुमार के रूप में हुई .पुलिस को इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, एक बाइक और तीन मोबाइल जब्त किया गया. पूछताछ में चुन्नू ने तीन दिन पूर्व साहेबगंज थाना क्षेत्र के सीएन कॉलेज के पास गौरव को गोली मारकर जख्मी कर देने सहित कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. चुन्नू कुमार का अपराधिक इतिहास भी है. मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले के चुन्नू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके पास से गौरव के पास से लूटा गया मोबाइल और जिस बाइक पर सवार होकर गोली मारी गयी थी. वह बाइक भी बरामद की गयी है.

मोबाइल नहीं देने पर मारी थी गोली

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि 11 अप्रैल को साहेबगंज थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना घटी थी. पूछताछ में चुन्नू ने बताया कि गौरव उसकी एक महिला दोस्त को ब्लैकमेल कर रहा था. जिसको लेकर उक्त लड़की ने चुन्नू को इस संबंध में जानकारी दी.जिसके बाद चुन्नू अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ मोबाइल छीनना चाह रहा था, नहीं देने पर गौरव को गोली मार दी थी.

गौरव ने कहा – छिनतई का विरोध करने पर मारी गोली

बता दे कि शुक्रवार को गौरव को गोली लगने के बाद एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहा गौरव ने बताया था कि वह बाइक से मुजफ्फरपुर शहर आ रहा था. रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाश आये और उसका बैग और बाइक की चाभी मांगने लगे. गौरव ने देने के इंकार किया तो उसको गोली मार दी. और उसका मोबाइल छीन लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि शुरू से यह मामला संदेहास्पद था. अपराधियों ने गौरव की बाइक नहीं ली थी. सिर्फ मोबाइल लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel