वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231) के पार्सल वैन का गेट नहीं बंद होने पर प्रबंधन के सामने परेशानी खड़ी हो गयी. जब कई उपायों के बाद भी गेट नहीं बंद हुआ तब रस्सी से बांधकर ट्रेन रवाना की गयी. इस बीच दो बार ट्रेन खुली और फिर रोकी गयी. दोपहर 12.36 बजे ट्रेन प्लेटफाॅर्म 2 पर पहुंची. पार्सल वैन को खोल कर दो बाइक लोड की गयी. सिग्नल होने पर गेट बंद ही कर रहे थे कि ट्रेन खुल गयी. सूचना दिए जाने पर ट्रेन रोकी गयी. उसके बाद कुछ स्टाफ लोहे की सरिया व उपकरण लेकर आये, लेकिन गेट बंद नहीं हुआ. अफरातफरी होने पर गार्ड के साथ इंजन केबिन से दो स्टाफ उतर कर पहुंचे. उन्होंने भी प्रयास किया. गेट नहीं बंद हुआ तो रस्सी से बांध कर ट्रेन को रवाना किया गया. वहीं आगे हाजीपुर में इसकी सूचना दी गयी. बता दें कि पार्सल वैन को लेकर हमेशा मामला फंसता है. ट्रेन के पांच मिनट रुकने का निर्धारित समय है. ऐसे में उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हाल के दिनों में एक यात्री को अहमदाबाद से बुक बाइक नहीं मिल सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है