वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर होते हुए पनवेल (मुंबई) और अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) के बीच नयी अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. रेलवे बोर्ड ने साप्ताहिक आधार पर चलने वाली इस ट्रेन (गाड़ी संख्या 11031-11032) की अधिसूचना जारी कर दी है. पुश-पुल तकनीक और आधुनिक एलएचबी कोचों से लैस यह ट्रेन 22 कोचों के साथ चलेगी. इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे, जो आम यात्रियों के लिए किफायती और आरामदायक सफर सुनिश्चित करेंगे. पनवेल से अलीपुरद्वार (11031), हर सोमवार सुबह 11:50 बजे खुलेगी. अलीपुरद्वार से पनवेल (11032), हर गुरुवार तड़के 04:45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और कटिहार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा यह प्रयागराज छिवकी, जबलपुर और इटारसी होते हुए पनवेल तक जाएगी. रेलवे जल्द ही उद्घाटन की तिथि घोषित करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

