: टेलीग्राम पर वर्क फॉर्म होम व शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर फ्रॉड
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने टेलीग्राम पर वर्क फॉर्म होम से काम करके मोटी रकम कमाने व शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर तीन लोगों से 7.23 लाख का फ्रॉड कर लिया है. मामले को लेकर तीनों पीड़ितों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी में मिठनपुरा खादी भंडार चौक आदर्श कॉलोनी के रहने वाले डॉ. अजय कुमार ने बताया है कि 12 फरवरी 2025 को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर अपस्टॉक्स कंपनी के मोबाइल नंबर से अनन्या गुप्ता ने मैसेज किया. शेयर बाजार में निवेश करके अच्छी आमदनी कमाने का झांसा देकर उससे पूरी जानकारी ले ली. फिर, उसने एक ऐप को डाउनलोड करवा लिया. जबरन शेयर अलॉट करके अलग- अलग अकाउंट पर शेयर खरीदने के नाम पर तीन लाख 36 हजार रुपये मंगवा लिया. जब उसका शेयर बिका तो पैसा वापस नहीं किया. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में अहियापुर थाना के बैरिया चाणक्यपुरी निवासी भावना नायक ने बताया है कि बीते 19 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया. इसमें घर बैठे मोटी रकम कमाने का झांसा दिया गया. फिर, उसको टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने को कहा गया. साइबर अपराधियों ने उसको टास्क पूरा करने के नाम पर 2.84 लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया. इधर, तीसरी प्राथमिकी में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के मोहिउद्दीनपुर निवासी कोमल कुमारी ने बताया है कि वह वर्तमान में सकरा ब्लॉक गेट के पास एक निजी फाइनेंस कंपनी में बीओइ के पद पर कार्यरत है. वह बीते साल 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम देख रही थी. इसी दौरान उसने पैसा कमाने का रील्स देखा. उसके बताये अनुसार कुछ कार्य किया तो खाते में 120 रुपये आ गए. फिर, 20 और कार्य दिया उसको पूरा करने पर 200 रुपये आया. इसके बाद मोटी रकम कमाने का झांसा देकर उससे तीन बार में एक लाख दो हजार रुपये जमा करवा लिया. उसको बताया कि एक लाख 32 हजार रुपये लाभ मिलेगा. लेकिन आपका खाता फ्रिज है. उसको खोलवाने के लिए एक लाख और भेजना होगा. इसके बाद खाते में दो लाख 82 हजार रुपये जमा हो जाएंगे. वह पैसा देने से इनकार कर दिया. बाद में पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है