वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में अब हर शुक्रवार को चार प्रमुख पार्क जनता के लिए बंद रहेंगे. नगर निगम प्रशासन ने यह फैसला पार्कों के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए लिया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिन पार्कों को बंद रखने का फैसला किया गया है, उनमें शहीद जुब्बा सहनी पार्क, सिटी पार्क, इंदिरा पार्क और अमृत महोत्सव पार्क शामिल हैं. इन पार्कों में शुक्रवार को सफाई, मरम्मत और अन्य रखरखाव कार्य किये जायेंगे. हालांकि, सुबह की सैर मॉर्निग वार्क करने वालों को इस नियम से छूट दी गयी है. वे शुक्रवार को भी पार्कों में आ सकेंगे. नगर निगम ने यह कदम पार्कों की स्वच्छता और सुंदरता बनाये रखने के लिए उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है