मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने पीजी सत्र 23-25 के फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों को बड़ी राहत दी है. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब बढ़ गयी है. दुर्गा पूजा की लंबी छुट्टी व बैंक बंद होने से विवि प्रशासन ने यह फैसला लिया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने इसकी सूचना सभी को भेज दी है. अब छात्र 6 अक्तूबर तक कॉलेज व विवि के विभागों में परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक ही तय थी. लेकिन अंतिम दिन बैंक बंद रहने से छात्र परीक्षा शुल्क का चालान नहीं बनवा पाये थे. विवि ने पांच अक्तूबर तक छुट्टी घोषित की है. ऐसे में फॉर्म भरने की तिथि छह अक्तूबर तक बढ़ा दी है. विवि ने कॉलेजों और विभागों को निर्देशित किया है कि वे 7 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक यूएमआइएस पोर्टल पर परीक्षार्थियों की भरी सूची को अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

