25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में पांच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

चुनाव में पांच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर सह कुलसचिव प्रो. संजय कुमार ने सभी कोटियों की काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित किया. सिंडिकेट प्रोफेसर-रीडर ओबीसी कोटि में प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता व सामान्य कोटि में प्रो. प्रमोद कुमार तथा लेक्चरर अनुसूचित जाति कोटि में डाॅ. राकेश रंजन तथा नॉन-टीचिंग सामान्य कोटि में डाॅ.शब्बीर अहमद, एडवोकेट सच्चिदानन्द सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. जबकि लेक्चरर सामान्य कोटि में डाॅ. सत्येंद्र कुमार सिंह 22 मतों के अंतर से निर्वाचित घोषित हुए. एकेडमिक काउंसिल में मानविकी संकाय से डाॅ. सुशांत कुमार, विज्ञान संकाय से डाॅ. राजेश कुमार, मैनेजमेंट संकाय से श्यामानंद झा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. वही वाणिज्य संकाय से चौधरी साकेत 39 मतों के अंतर से तथा सामाजिक विज्ञान संकाय से डाॅ. सौरभ राज कांटे की टक्कर में दो मतों से निर्वाचित घोषित हुए.

निर्वाचित सदस्यों को दी बधाई

सदस्यों को विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी जिसमें बुटा संरक्षक सह विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, बुटा अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार व महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, बुस्टा कार्यकारी अध्यक्ष सीनेटर प्रो.जयकांत सिंह, विश्वविद्यालय विभाग शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय व महासचिव प्रो. ललन कुमार झा, सीनेटर डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. उदय कुमार, डॉ. विजयेन्द्र झा, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. रेशमा सुल्तान, डॉ. रविशंकर कुमार, डॉ. विनोद बैठा, डॉ. भारत भूषण, डॉ. आईदा केरकेट्टा, कुलानुशासक प्रो. बीएस राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. आलोक प्रताप सिंह, सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह, प्रो. संगीता रानी, प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन, प्रो. ओपी राय, प्रो. रामनरेश पंडित, प्रो. त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्रो.व्यासनन्दन शास्त्री, प्रो. श्याम बाबू शर्मा, प्रो. रवि श्रीवास्तव, प्रो. आले मुज्तबा, प्रो. विनीता वर्मा, प्रो. नीलम कुमारी, प्रो. रंजना कुमारी, प्रो. सुधा कुमारी, प्रो. अनिता सिंह, प्रो. कुमारी रेखा, प्रो. पंकज कुमार राय, प्रो. ब्रह्मानंद झा, प्रो. रूपा कुमारी, प्रो. राजेश कुमार, डॉ. शारदानन्द सहनी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, सम्बद्ध महाविद्यालय संघ के डाॅ. रामविनोद शर्मा, डॉ. पवन कुमार सिंह, अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर, राघवमणि, राजबली आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel