38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीएस कॉलेज व एमआइटी परिसर में अगलगी, बुझाने में 40 मिनट में लगे

आरडीएस कॉलेज व एमआइटी परिसर में अगलगी, बुझाने में 40 मिनट में लगे

मुजफ्फरपुर. शहर के आरडीएस कॉलेज व एमआइटी परिसर में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. इसके बाद कॉलेज के कर्मियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आरडीएस कॉलेज में प्रशासनिक भवन के पीछे लगी आग कुछ ही देर में काफी तेजी से फैलने लगी. कर्मियों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश किया लेकिन, जब सफल नहीं हो पाये तो फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 40 मिनट की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया. दूसरी घटना एमआइटी परिसर में हुई. यहां आग लगने के बाद अफरातफरी की स्थिति मच गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर कॉलेज के शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारियों की टीम पहुंची. उन्होंने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया. एक दिन पहले बुधवार को भी एमआइटी में आग लगने से काफी पेड़-पौधे जल गए थे. दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक मुजफ्फरपुर. पंचवटी कॉलोनी निवासी अभिषेक झा के दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार को आग लग गयी. इसके बाद कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गयी. कमरे के अंदर बने बॉक्स में एक छोटा व बड़ा गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था. आग लगने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. मोहल्ले के लोगों की मदद से गृहस्वामी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, यह तब तक विकराल हो चुकी थी. मकान मालिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ भागकर सड़क पर आ गए. फायर ब्रिगेड की तीन दमकल भी मौके पर पहुंची. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. फायर मैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब वे लोग पहुंचे थे तो कमरे में पूरी तरह से आग फैल चुका था. एक छोटा गैस सिलेंडर भी आग की जद में आ चुका था. पास में ही एक बड़ा सिलेंडर भी रखा था. लेकिन, जवान मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों सिलेंडर को घर से बाहर लेते आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें