प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के भेलाईपुर गांव में शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस का विरोध करने के मामले में एलटीएफ प्रभारी ने 19 नामजद और 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एलटीएफ प्रभारी सूर्यप्रकाश रंजन ने बस्ती के गगन मांझी, सोहन मांझी, राजू मांझी, फेकू मांझी, सिंगेश्वर मांझी, पेंटर मांझी, लालदेव मांझी, राकेश मांझी, नरेश मांझी, जयलाल मांझी, सुरेश मांझी समेत 19 नामजद और 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है़ वहीं गिरफ्तारी के भय से आरोपी घर से फरार हैं. जानकारी हो कि रविवार को पारू पुलिस भेलाईपुर में शराब बरामद के लिए छापेमारी करने गयी थी, जहां शराब तस्करों ने जमकर विरोध किया था. ——————- मीनापुर: पांच लीटर चुलाई शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार मीनापुर: 5 लीटर देशी चुल्हाई शराब के साथ आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि तुरकी बाजार के नथुनी सहनी को देशी शराब के साथ पकड़ा गया है.गुप्त सुचना के आधार पर आम के गाछी से गिरफ्तारी की गई है.पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है