28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन पखवारा शुरू, 54 हजार बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य

परिवार नियोजन पखवारा शुरू, 54 हजार बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य

-प्रेरित करने वाले को दिये जायेंगे 200 से 300 रुपये मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से परिवार नियोजन का पखवारा शुरू किया. पंद्रह दिनों तक चलने वाले पखवारे में जिले की जनसंख्या का एक फीसदी बंध्याकरण और नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. जिलें में करीब 54 लाख आबादी है. इस लिहाज से 54 हजार लोगों को परिवार नियोजन अभियान में शामिल करना है. इसके लिये पहले से ही दंपती संपर्क पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत परिवार नियोजन के लिए पुरुषों की नसबंदी और महिलाओं को बंध्याकरण कराने के लिेय जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने वाले प्रेरक को भी प्रोत्साहन कर रहा है. पुरुष नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने वालों को 300 और महिलाओं को प्रेरित करने के लिए 200 रुपये दिये जायेंगे. इसी प्रकार नसबंदी कराने वाले पुरुष को दो हजार व बंध्याकरण कराने वाली महिला को 1400 रुपये दिये जायेंगे. जो महिलायें बच्चे के जन्म के तुरंत बाद परिवार नियोजन करायेंगी, उन्हें तीन हजार दिये जायेंगे. परिवार नियोजन पखवारा के लिये सभी पीएचसी को निर्देश दिया गया है. नसबंदी और बंध्याकरण के लिये डॉक्टर भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन पखवारा के तहत दंपत्ति संपर्क कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इस दौरान परिवार नियोजन के ऑपरेशन, अस्थाई परिवार नियोजन के साधन और परिवार नियोजन की अन्य सुविधाओं के बारे में विभाग से जानकारी दी जा रही है. दंपती संपर्क पखवाड़ा में परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिये दंपत्तियों को जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें