फोटो-दीपक
संयुक्त छात्र संगठन ने
आक्रोश मार्च में जमकर की नारेबाजी
कहा-कार्रवाई नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. विवि के हिन्दी विभाग से शुरू होकर यह प्रशासनिक भवन तक गया. यहां नारेबाजी करते हुए कुलपति, प्रॉक्टर, परीक्षा नियंत्रक और अमर बहादुर शुक्ला का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक थप्पड़ कांड व पैट पेपर लीक मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विवि प्रशासन को चेतावनी दी. संयुक्त छात्र संगठन ने मांग की है कि परीक्षा नियंत्रक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान छात्र राजद नेता चंदन यादव, छात्र लोजपा (रा) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष मोहित पासवान, बिहार छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह और एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आदित्य कर्ण मौजूद रहे. पंकज सिंह, रमण शुक्ल, तैयब खान, चंदन पासवान, राघवेंद्र यादव, अमरनाथ, विवेक, शम्स रजा, सुबोध यादव, रवि सहनी सहित कई अन्य छात्र नेता भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

