9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ प्रभावित कटरा, औराई व गायघाट की 368 गर्भवतियों का प्रसव करायेगा स्वास्थ्य विभाग

जिले में प्राकृतिक आपदा बाढ़ के दौरान जिले के 12 प्रखंडों में 2697 बच्चों का जन्म होगा

वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर जिले में प्राकृतिक आपदा बाढ़ के दौरान जिले के 12 प्रखंडों में 2697 बच्चों का जन्म होगा. बागमती नदी से प्रभावित तीन प्रखंड कटरा, औराई और गायघाट में अगस्त में इन बच्चों का जन्म होगा. इसके लिए प्रसूता से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क साधा है. टीम ने औराई में 61, कटरा में 165 और गायघाट में 142 गर्भवती महिलाओं से संपर्क किया है. यह गर्भवती महिलाएं बाढ़ के पानी आने से अपने घरों में फंसी है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने संबंधित पीएचसी प्रभारियों को इन गर्भवती महिलाओं से संपर्क बनाये रखने का निर्देश दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 368 गर्भवती महिलाओं से इन तीनों प्रखंड में संपर्क किया जा रहा है. विभाग ने 12 प्रखंडों में गर्भवती को चिन्हित किया है, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रही हैं. इसमें बंदरा में 570, कुढनी में 425 और मीनापुर में 457 गर्भवती महिलाएं हैं. गर्भवतियों की दो श्रेणियां बनायी गयी गर्भवती महिलाओं की दो श्रेणियां बनायी गयी है. पहली सूची में 2697 ऐसी गर्भवती शामिल हैं, जिन्हें एक माह के भीतर प्रसव होना है. दूसरी सूची में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रही लगभग एक हजार गर्भवती शामिल हैं. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता व एएनएम को निर्देश दिया गया है कि वह चिन्हित सभी गर्भवती के संपर्क में लगातार रहें और उन्हें अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की मदद से जरूरी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराती रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel