संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल छात्रों ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का प्रदर्शन सेव एसकेएमसीएच अभियान के तहत किया गया. छात्रों ने नारेबाजी भी की. कहा कि कैंसर अस्पताल 45 एकड़ जमीन मिलने के बाद भी पीकू, ट्रामा सेंटर में अपना कब्जा जमाए हुए है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व नए गेस्ट हाउस पर उसकी नजर है.
मेडिकल छात्रों का कहना था कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक वार्ड भी लेने की कोशिश नहीं की जाये. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एसकेएमसीएच में आए गरीब मरीजों के लिए है. पीकू व ट्रामा सेंटर को मरीजों के हित को देखते हुए वापस किया जाए. छात्रों ने कहा कि पीकू में बेड की कमी रहती है. कभी-कभी एक बेड पर दो से तीन बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जाता है.
. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का एक वार्ड भी कैंसर अस्पताल को न मिले.
. कैंसर अस्पताल एसकेएमसीएच के प्ले ग्राउंड में कोई निर्माण कार्य नहीं करे.. सरकार की ओर से टीएमएच (टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल) को 45 एकड जमीन मिल चुका है. इसके अतिरिक्त एसकेएमसीएच के भवन व परिसर में अपने को स्थापित करने का प्रयास न करे.
. पीकू के चौथे तल को एसकेएमसीएच के मरीज के लिए लौटाने की कोशिश करें.
. गेट नंबर एक से टीएमएच के गाड़ी का परिचालन बंद हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

