दो कोर्स व पीएचडी के दो सत्रों में नामांकन नवंबर में होगा पूरा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में नवंबर में दो अहम शैक्षणिक कोर्स व पीएचडी के दो लंबित सत्रों में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी चल रही है. विवि मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन करेगा. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (बीए बीएड-बीएससी बीएड) कोर्स की डिमांड पूरे राज्य में बहुत अधिक है. विश्वविद्यालय के चार संबद्ध कॉलेजों में इस कोर्स के लिए 400 सीटें तय हैं, जबकि प्रवेश परीक्षा में पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है. इस कोर्स में 7020 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 5070 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. चूंकि पूरे राज्य में केवल बीआरएबीयू के कॉलेजों में ही यह कोर्स उपलब्ध है, जो 4 साल में ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री देता है, इसलिए इसकी मांग काफी है. बता दें कि इंटीग्रेटेड बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को आयोजित की गयी थी. अब मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन होगा.
लॉ : 3700 से अधिक सीटें
इसके विपरीत, लॉ कोर्स (एलएलबी व प्री लॉ) में नामांकन प्रक्रिया में विलंब के कारण लगातार दूसरे साल कॉलेजों में सीट भरना मुश्किल हो सकता है. विवि के 16 कॉलेजों में एलएलबी और प्री लॉ के लिए 3700 से अधिक सीटें हैं, लेकिन प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या सीट से लगभग आधी ही रही. कॉलेजों द्वारा पोर्टल खोलने के अनुरोध के बावजूद, विश्वविद्यालय ने पिछले महीने विलंब से आवेदन पोर्टल खोला. इसके कारण अधिकतर विद्यार्थी दूसरे संस्थानों में दाखिला ले चुके हैं. 15 अक्तूबर को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर अब विवि मेरिट बनाकर कॉलेज आवंटित करेगा.
पीएचडी के दो सत्र पटरी पर लायेंगे
विवि में पीएचडी के दो लंबित सत्रों (पैट 23-24) के लिए भी नामांकन प्रक्रिया नवंबर में पूरी होगी. 14 अक्तूबर को हुई प्रवेश परीक्षा (पैट) का रिजल्ट छठ बाद आ सकता है. इसके बाद अगले महीने साक्षात्कार के आधार पर अंतिम रिजल्ट जारी किया जायेगा. दो सत्रों की प्रक्रिया एक साथ पूरी होने के बावजूद पीएचडी का सत्र अभी भी एक साल पीछे रहेगा. विवि ने पैट 2025 को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

