मुजफ्फरपुर.
चित्रांश बिहार (बैंक समूह ) मुजफ्फरपुर इकाई की बैठक शास्त्रीनगर स्थित असीम दास के निवास पर हुई. अध्यक्षता दया शंकर प्रसाद ने की. 23 अक्तूबर को होनेवाली चित्रगुप्त पूजा के लिए पूजा समिति बनायी गयी. अध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष मुकुल कुमार, सचिव मनोज सिन्हा व कोषाध्यक्ष नीलमणि सिन्हा को निर्वाचित किया गया. बैठक में सुधाकर सिन्हा, मनोरंजन सिन्हा, अभिनव सिन्हा, प्रवीण, सुधीर, सुनील सिन्हा, मनोरंजन श्रीवास्तव, अमित, मुकेश नारायण, प्रभात रंजन, विकास सिन्हा, रवि वर्मा, विजय वर्मा, आदर्श, अभिषेक, आतोष, रमण लाहिरी, राजेश सिन्हा सहित कई चित्रांश उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

