संवाददाता, मुजफ्फरपुर साइबर अपराधियों ने जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र की इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राजीव कुमार के दो क्रेडिट कार्ड है. 38 मिनट में एक लाख नौ हजार 500 रुपये उड़ा लिये गये. जबकि औराई थाना क्षेत्र के धसना गांव निवासी परमेश्वर चौधरी के बैंक खाते से 21 अगस्त से छह सितंबर के बीच तीन लाख 11 हजार रुपये निकाल लिए गए. दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिठनपुरा में क्रेडिट कार्ड हैक इंद्रपुरी कॉलोनी के राजीव कुमार 29 अगस्त 2025 की सुबह 10:52 से 11:30 बजे के बीच साइबर ठगी का शिकार हुए. राजीव ने पुलिस को बताया कि वे अमेजन पे ऐप के जरिए आइसीआइसीआइ अमेजन क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल भर रहे थे, तभी अपराधियों ने उनके फोन को हैक कर लिया. ठगों ने उनके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से 9,500 और 5,000 रुपये के दो ट्रांजेक्शन किए. फिर आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड से 50 हजार और 40 हजार रुपये निकाले. कुल एक लाख नौ हजार 500 रुपये की ठगी का पता चलते ही राजीव ने दोनों बैंकों में शिकायत कर कार्ड होल्ड करवाए और साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. औराई में बैंक खाते से निकासी दूसरी घटना में, धसना गांव के परमेश्वर चौधरी के एसबीआइ खाते से तीन लाख रुपये की ठगी हुई. परमेश्वर ने 17 सितंबर को औराई शाखा में पैसे निकालने की कोशिश की, तो पता चला कि खाता खाली है. स्टेटमेंट से खुलासा हुआ कि 21 अगस्त से छह सितंबर के बीच उनके खाते से राशि निकालकर दूसरे खाते में ट्रांसफर की गयी. परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि वे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं हजार करते और न ही एटीएम पिन या ओटीपी किसी से साझा किया. उन्होंने ट्रांसफर किए गए खाते की जानकारी पुलिस को सौंपी है. साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में जांच शुरू हो गई है. ट्रांसफर किए गए खातों और डिजिटल लेनदेन की डिटेल्स खंगाली जा रही है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही किसी से ओटीपी, पिन या सीभीभी जैसी गोपनीय जानकारी कभी साझा न करें. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

