16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: फर्जी NGO के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, बिहार से यूपी तक फैला नेटवर्क

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक होटल से शुरू हुए मामूली विवाद के बाद साइबर ठगों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह ने फर्जी NGO के नाम पर 8.33 करोड़ की ठगी करना कबूल किया है. चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी NGO के नाम पर करोड़ों की ठगी कर रहा था. इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. जांच में सामने आया कि इन्होंने एक्सिस बैंक में फर्जी NGO के दस्तावेजों से खाता खोलकर ₹8.33 करोड़ की साइबर ठगी की. यह मामला तब उजागर हुआ जब 6 अगस्त को SKMCH ओवरब्रिज के पास एक होटल में तीन युवकों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ और पुलिस वहां पहुंच गई.

फर्जी NGO के नाम पर खाता, फिर करोड़ों की ठगी

पुलिस ने होटल से तीन युवकों को हिरासत में लिया अभिषेक पांडेय (अमेठी, यूपी), कृष्णा कुमार सिंह और विक्रम कुमार सिंह (मधुबनी, बिहार) उनके पास से NGO से जुड़े दस्तावेज, चेकबुक, पासबुक और मोबाइल जब्त किए गए. पूछताछ में पता चला कि ये सभी “राम प्यारी नंदलाल सेवा संस्थान” नाम के एक फर्जी NGO के जरिए लेन-देन कर रहे थे. उन्होंने ₹8.33 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया है.

गुड्डु कुमार की गिरफ्तारी से मिले कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मुशहरी थाना क्षेत्र से एक और आरोपी गुड्डु कुमार को पकड़ा गया. उसके पास से फिंगरप्रिंट स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाइस, फर्जी आधार पावती, NGO की मोहरें, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य अहम दस्तावेज बरामद हुए. गुड्डु ने स्वीकार किया है कि वह फर्जी आधार कार्ड बनाकर देशभर में ठगी का नेटवर्क संचालित करता था.

देश के कई राज्यों से जुड़े हैं साइबर ठगी के तार

पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि गिरोह के मोबाइल नंबर और खातों से देश के अलग-अलग राज्यों में 20 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. रिमांड पर लेने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय किया जा रहा है.

सैकड़ों दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

छापेमारी में पुलिस ने कुल 6 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 6 डेबिट कार्ड, कई पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, NGO की मोहरें, बायोमेट्रिक स्कैनर, रेटिना स्कैनर और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. मामला साइबर थाना कांड संख्या 79/25 के तहत दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है और अन्य ठिकानों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Also Readरात के अंधेरे में बदमाशों ने ATM से उड़ाए लाखों रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel