ePaper

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाने वाले बुजुर्ग की हालत नाजुक, बेटे ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

6 Jul, 2024 10:46 pm
विज्ञापन
Muzaffarpur News

Muzaffarpur News:72 वर्षीय बिंदा लाल गुप्ता ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर स्थित सभागार के पास खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. जिसके बाद लोगों ने उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में उनके बेटे ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

विज्ञापन

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने वाले कांटी कस्वा के रहने वाले बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता (72) की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका एसकेएमसीएच के आइसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. उसके पुत्र मुन्ना गुप्ता को बस एक ही चिंता सता रही है कि पिता भी अब इस दुनिया से चले जाएंगे और उसको इंसाफ भी नहीं मिलेगा.

बयान दर्ज कराने सबसे पहले पहुंचे एसकेएमसीएच ओपी

मुन्ना गुप्ता शनिवार को अपने पिता का बयान दर्ज कराने के लिए पहले एसकेएमसीएच ओपी गए. वहां से बोला गया कि कांटी थाने में जाकर आवेदन दीजिए. इसके बाद वह नगर थाने में कहां प्राथमिकी दर्ज कराये इसकी जानकारी लेने पहुंचे. वहां, अपर थानेदार राजकुमार ने बताया कि मामला कांटी थाना क्षेत्र का है, उस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायें. वहीं, समाहरणालय परिसर में जो आत्मदाह की कोशिश की गयी है. इसको लेकर मजिस्ट्रेट की ओर से लिखित शिकायत नगर थाने में आयेगी. इस पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.

पारगमन शाखा में जिलाधिकारी के नाम से दिया ज्ञापन

इसके बाद मुन्ना जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात करने के लिए समाहरणालय पहुंचा. जिलाधिकारी के विभागीय कार्य से कार्यालय से बाहर होने के कारण मुन्ना की उनसे मुलाकात नहीं हो पायी है. उसने पारगमन शाखा में जिलाधिकारी के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया है कि उसके पिताजी बिंदा लाल गुप्ता ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था. मामला पूर्व से चलता आ रहा है. जमीन विवाद का जिसको उसके पड़ोस के कुछ लोग उसके जमीन पर जबरन कब्जा किये हुए है. जमीन नहीं मिलने से इंसाफ नहीं मिल पा रहा है.

Also Read: कोसी नदी में उफान से गांवों में फैला पानी, बैराज पर जलाई गई लाल बत्ती

डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार

मुन्ना ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की जांच करवा कर उसको इंसाफ दिलाया जाए. इधर, नगर थाने अपर थानेदार राज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मजिस्ट्रेट की ओर से शनिवार देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं मिली है. उनकी शिकायत आते ही मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पिता ने इंसाफ के लिए संघर्ष किया, पूर्व के सीओ पर पांच हजार लगा था जुर्माना

मुन्ना गुप्ता ने कहा कि उसके जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद से पिता बिंदा लाल गुप्ता इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. कई बार उसको एसडीओ पश्चिमी के यहां से जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर आदेश भी हुआ. एक बार काफी फोर्स के साथ कांटी थाने की पुलिस जाकर उसके जमीन पर खूंटा गाड़कर कब्जा भी दिलाया. लेकिन, पुलिस के जाते ही आरोपी खूंटा उखाड़ कर उसका कब्जा हटा दिया. विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दिया. इसके बाद भी उसके पिता कई अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटते रहें. इस दौरान एक बार पूर्व के सीओ पर पांच हजार का फाइन भी लगा था.

Also Read: श्रावणी महोत्सव पर गरीबनाथ मंदिर खर्च करेगा चार लाख रुपए, डीएम तय करेंगे कहां लगेगा अरघा

कांटी पुलिस शुक्रवार को आयी थी हॉस्पिटल, बोला था दिलाएंगे इंसाफ

जब उसके पिता ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. इसकी सूचना मिलने के बाद कांटी थाने की पुलिस शुक्रवार को एसकेएमसीएच आयी थी. उसको बोला था कि आपका जमीन जो कब्जा किया है, उसपर कार्रवाई करेंगे. शनिवार को वह हॉस्पिटल में ही रह गया. इस बीच घर से जानकारी मिली है कि कांटी थाने की पुलिस आयी है और जमीन पर खूंटा गाड़कर बोली है कि उसका कब्जा हो गया है. लेकिन, मुन्ना गुप्ता का कहना है कि यह इंसाफ नहीं है. उसको पूरी तरीके से इंसाफ मिले.

विज्ञापन
Anand Shekhar

लेखक के बारे में

By Anand Shekhar

Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Muzaffarpur News: खुद को आग लगाने वाले बुजुर्ग की हालत नाजुक