::: आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी नगर निकायों को मिली, मांस-मछली की बिक्री पर आज दिखेगी सख्ती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में “निरामिष दिवस ” मनाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नगर कार्यपालक पदाधिकारियों एवं सभी नगर परिषद/नगर पंचायतों को सूचित करते हुए सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है. यह आदेश महावीर जयंती के पावन अवसर को शांति, अहिंसा और जीवों की रक्षा के प्रति समर्पित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, इस दिन सभी प्रकार के पशु-पक्षी, मछली एवं अन्य जानवरों के वध पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करने और यह सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है कि महावीर जयंती के दिन सभी नागरिक शांति एवं सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाएं. आदेश के पालन की पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगमों, नगर परिषदों और अन्य संबंधित प्रशासनिक निकायों को सौंपी गयी है. विभाग की तरफ से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि महावीर जयंती का पर्व अहिंसा एवं शांति का शाश्वत संदेश देता है. इस अवसर पर सभी शहरवासियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे इस दिन को सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप आदर्श तरीके से मनाये. यह दिन विशेष रूप से जीवों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने का प्रतीक बनना चाहिए, जिससे समाज में अहिंसा की भावना और मजबूत हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है