मुजफ्फरपुर . नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर आरोपित दीपक कुमार को पकड़ा है. वह इमलीचट्टी स्थित गुजराती मोहल्ले का रहने वाला है. एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था. इसी बीच पुलिस को एक इनपुट मिला कि आरोपित अपने घर पर है. जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया. वही नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपीत को संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

