सात शहरों के लिए अतिरिक्त परिचालन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ महापर्व संपन्न होने के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से देश के सात प्रमुख शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इन स्पेशल ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को कन्फर्म टिकट प्रदान करना और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के दबाव को कम करना है. ये ट्रेनें विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, दक्षिण भारत (बेंगलूरू, हुब्बल्लि) और उत्तराखंड (योगनगरी ऋषिकेश) जैसे प्रमुख शहरों को कवर कर रही है.
प्रमुख स्पेशल ट्रेनें
आनंद विहार (नयी दिल्ली) के लिए, दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें – 05283 (बुधवार एवं शनिवार) और 05219 (शनिवार) – मुजफ्फरपुर से चलाई जा रही है. ये ट्रेनें 29 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगी. लोकमान्य तिलक (मुंबई) के लिए, ट्रेन संख्या 01044 प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से8.30 बजे खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर तक चलेगी. दक्षिण भारत के लिए बड़ी राहत है, मुजफ्फरपुर से बेंगलूरू कैंट (06262) और हुब्बल्लि (05543, 07316) के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसके अलावा, वास्को डी गामा (गोवा) (07312) और योगनगरी ऋषिकेश (04313) के लिए भी मुजफ्फरपुर से स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध है. जो दिसंबर तक विभिन्न तिथियों तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

