जेल में बंद दो शातिरों पर चार्जशीट, चार का वारंट जारी
-सदर थाना के मझौलिया चौक पर गोली मारकर की थी हत्या-दो नामजद आरोपी को भेजा जा चुका है जेल
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मझौलिया चौक पर कबाड़ कारोबारी मो गुलाब की हत्या के मामले में; सेंट्रल जेल में बंद दो आरोपी मो कतिल व उसके बेटे छोटू उर्फ नवाज पर चार्जशीट दायर की गयी है. सदर थानेदार सह केस के आइओ इंस्पेक्टर अस्मित कुमार को साक्ष्य मिला है. इसके आधार पर उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. वहीं, फरार चार आरोपी मो तुफैल अहमद उर्फ भुट्टू, मो कपिल उर्फ बादल सिंह, अकिल मियां व मो शाहनवाज की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट ले लिया है. उनके ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है. अगर, आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो पुलिस कोर्ट से इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्यवाही करेगी.दुकान बंद कर बाहर बैठे थे गुलाब
मो गुलाब की 23 जुलाई की शाम, गोली मारकर हत्या की गयी थी. घटना से ठीक पहले, गुलाब दुकान बंद कर बाहर कुर्सी लगाकर बैठे थे. इसी दौरान बाइक से आये तीन शूटरों ने गोली मार दी.पत्नी इसा खातून के बयान पर सदर थाने में केस दर्ज हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

