संवाददाता, मुजफ्फरपुर ड्रग्स माफिया मनोज तुरहा व अशोक गुप्ता पर नगर थाने की पुलिस 30 दिनों के अंदर चार्जशीट दायर करेगी. नगर डीएसपी (वन) सीमा देवी ने केस के आइओ इंस्पेक्टर राजकुमार को इसके निर्देश दिये. चार्जशीट कोर्ट में दायर होते ही पुलिस दोनों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा करेगी. दोनों ड्रग्स माफियाओं के संपत्ति का आकलन हो रहा है. जल्द ही संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भी भेजा जायेगा. वहीं, इस कांड में माफिया रवि गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. फरार रहने की स्थिति में पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार की कार्रवाई करेगी. एडीजी मद्यनिषेध सह मुजफ्फरपुर जिला के प्रभारी सुशील मानसिंह खोपड़े ने बीते सप्ताह जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें ड्रग्स माफिया के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया था. पुलिस की सख्ती के बाद से मादक पदार्थ के धंधेबाज अंडरग्राउंड हो गये हैं. पुलिस शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर सक्रिय मादक पदार्थ के धंधेबाजों की सूची तैयार कर रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी हो कि बीते पांच फरवरी को ड्रग्स माफिया मनोज साह उर्फ मनोज तुरहा छापेमारी से लौटने के दौरान बीबी कॉलेजिएट गेट के समीप महिला दारोगा नेहा कुमारी का पिस्टल निकाल ली थी. चलती गाड़ी से कूदकर भागने लगा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी थी. पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान मनोज साह के पैर में गोली लगी थी. करीब एक सप्ताह तक एसकेएमसीएच में इलाजरत रहने के बाद जेल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है