वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की नयी प्रशासनिक व्यवस्था पर छात्रों के विरोध के बाद कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने कहा है कि यह बदलाव छात्रों की सुविधा के लिए ही किया गया है. उन्होंने छात्रों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि इसका सकारात्मक असर जल्द ही देखने को मिलेगा. कुलसचिव ने बताया कि मंगलवार से 6 नये काउंटर शुरू कर दिए गए हैं. इनमें से 3 काउंटर छात्रों के आवेदन लेने के लिए और 3 काउंटर दस्तावेज वितरण के लिए हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर घंटे जमा होने वाले आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजा जाए और जल्द से जल्द दस्तावेज तैयार कर वितरण काउंटर पर उपलब्ध कराया जाए. इससे अंतिम समय में होने वाली भीड़ से बचा जा सकेगा. प्रो. शर्मा ने जानकारी दी कि पहले दिन इन काउंटरों पर 300 से अधिक आवेदन जमा हुए, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को तत्काल डिग्री, मार्कशीट या अन्य दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे जरूरी साक्ष्य के साथ काउंटर पर आवेदन जमा कर सकते हैं और उनका काम उसी दिन पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

