बावन बीघा में बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गुरुवार की सुबह मिठनपुरा थाना से करीब 100 मीटर दूर बावन बीघा में बाइक सवार अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक से लौट रही 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला सिंह के गले से सोने की चेन और कान का एक झुमका छीन लिया. वारदात को अंजाम देकर अपराधी बीएमपी-06 की ओर फरार हो गए.
सुशीला सिंह के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कुछ ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे तेज गति से बाइक चलाते हुए भाग निकले. चेन छिनतई की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने के प्रभारी रामइकबाल प्रसाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें दोनों अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. फुटेज में बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुए है और उसने चेकदार शर्ट व पिट्ठू बैग टांगा हुआ है. पीछे बैठे अपराधी ने सफेद रंग की शर्ट और टोपी पहनी है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पीड़ित महिला सुशीला सिंह ने बताया कि वह पेट में गैस की समस्या के कारण रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाती हैं. गुरुवार सुबह जब वह मिठनपुरा थाने के सामने से टहलकर बावन बीघा स्थित अपनी गली में पहुंचीं, तो पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आए. पहले उन्हें लगा कि कोई परिचित है, लेकिन जब उनमें से एक ने उनके कान से झुमका खींचा तो उन्हें दर्द हुआ. उन्होंने अपने गले पर हाथ रखा तो सोने की चेन गायब थी और एक कान का झुमका भी छीन लिया गया था. इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और अपराधियों के पीछे दौड़ीं, लेकिन वे भाग गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है