9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन शराब माफिया पर लगे सीसीए थ्री

तीन शराब माफिया पर लगे सीसीए थ्री तीन शराब माफिया पर लगे सीसीए थ्री CCA 3 imposed on three liquor mafia

भेजा प्रस्ताव, जहरीली शराब कांड के आरोपी हैं तीनों

सहायक उत्पाद आयुक्त ने डीएम को भेजा प्रस्ताव

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजहरीली शराब कांड के तीन बड़े माफियाओं पर सीसीए थ्री लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसे सहायक उत्पाद आयुक्त (मद्य निषेध) विजय शेखर दुबे ने डीएम को भेजा है. इसमें कटरा थाना क्षेत्र के बड़ाडीह निवासी मुकेश सिंह, जैतपुर ओपी के खैरा निवासी अविनाश राय व जैतपुर के फूइया के रहनेवाले मनोज राय हैं. आशंका है कि तीनों माफिया विधानसभा चुनाव के दौरान जहरीली शराब बना सकते हैं. ऐसे में इनकी गतिविधियों पर निगरानी व थाने पर हाजिरी लगाने के लिए यह प्रस्ताव भेजा है. इसके पूर्व भी चार शराब माफियाओं के खिलाफ ऐसा ही प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें अहियापुर के बैरिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहनेवाले निखिल सिंह, हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई निवासी सुधीर मंडल, मीनापुर के अली न्योरा के संतोष कुशवाहा व सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी राकेश महतो शामिल है.

कर रहे हैं छापेमारी

उत्पाद थानेदार दीपक सिंह ने बताया कि विदेशी शराब की बरामदगी के साथ-साथ देसी व चुलाई शराब के अड्डे पर भी छापेमारी की जा रही है. उत्पाद टीम नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. शराब कांड के हॉटस्पॉट के अलावा हाल के दिनों में नकली विदेशी शराब बनाने के लिए कुख्यात हथौड़ी के डकरामा, मीनापुर, कांटी, मोतीपुर समेत 20 से अधिक थाना क्षेत्रों में टीम छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel