-स्नातक व पीजी सहित वाेकेशनल व प्राेफेशनल काेर्स शामिल
Muzaffarpur news
परीक्षा विभाग की ओर से सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. जिसे फाइनल करके जल्द ही उच्च शिक्षा निदेशालय व राजभवन काे भेजा जायेगा. बीआरएबीयू में अब लगातार परीक्षाओं का दाैर चलेगा. अगले साल फरवरी तक विवि काे 80 से अधिक परीक्षाएं करानी है. इसके साथ ही समय पर मूल्यांकन कराकर इनका रिजल्ट भी जारी करना है. इसमें स्नातक व पीजी सहित वाेकेशनल व प्राेफेशनल काेर्स की परीक्षाओं काे शामिल किया गया है.कई परीक्षाएं समय पर आयाेजित नहीं
हालांकि अगले 10 महीनाें में 80 से अधिक परीक्षाओं का आयाेजन कर समय पर रिजल्ट जारी करना, विवि के लिए बड़ी चुनाैती हाेगी. पिछले सत्र में भी परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया था. लेकिन स्नातक सहित कई परीक्षाएं समय पर आयाेजित नहीं हाे सकी. इसका दबाव भी इस साल बढ़ गया है.
जल्द कर देंगे फाइनल
बता दें कि विवि में परीक्षा का सत्र अनियमित चल रहा है. इसकाे लेकर पिछले दिनों विवि पहुंची, ऑडिट टीम ने भी आपत्ति जतायी थी. हर साल फरवरी-मार्च में ही विवि की ओर से परीक्षा कैलेंडर बनाकर राजभवन व उच्च शिक्षा निदेशालय काे भेज दिया जाता था. लेकिन, इस साल अभी फाइनल भी नहीं हाे सका है. परीक्षा विभाग ने कैलेंडर तैयार कर लिया है. विवि के वरीय अधिकारियाें से विचार-विमर्श के बाद फाइनल कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है