9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू में अब छह अक्टूबर को खुलेंगे दफ्तर, दुर्गा पूजा की छुट्टी बढ़ी

बीआरएबीयू में अब छह अक्टूबर को खुलेंगे दफ्तर, दुर्गा पूजा की छुट्टी बढ़ी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में अपनी अवकाश अवधि बढ़ा दी है. कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय एवं सभी संबद्ध कॉलेजों में अब चार अक्टूबर (शनिवार) को भी छुट्टी रहेगी. पहले विश्वविद्यालय में 28 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया था. चार अक्टूबर को खुलने के बाद पांच अक्टूबर को रविवार होने के कारण मात्र एक दिन के लिए कामकाज होना था. छात्रों और कर्मियों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार अक्टूबर को भी अवकाश घोषित कर दिया. इसके चलते, विश्वविद्यालय और अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अब सीधे छह अक्टूबर (सोमवार) से कामकाज शुरू होगा.

एसटीइटी अभ्यर्थियों की बढ़ी मुश्किल

विश्वविद्यालय की छुट्टी बढ़ने से एसटीइटी आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है. एसटीइटी के आवेदन की तिथि 5 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने से अभ्यर्थी थोड़ी राहत में थे, लेकिन विश्वविद्यालय बंद होने के कारण अब उन्हें डिग्री सत्यापन और आवश्यक कागजात जुटाने में मुश्किल होगी. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने आश्वासन दिया है कि देर शाम तक आए आवेदनों की डिग्री तैयार कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि आगे जो आवेदन आएंगे, उन पर भी विचार किया जाएगा. विश्वविद्यालय मुख्यालय के साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में भी यह अवकाश प्रभावी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel