26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व अधिकारी का काम भी देखेंगे बोचहां के अंचलाधिकारी

राजस्व अधिकारी का काम भी देखेंगे बोचहां के अंचलाधिकारी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बोचहां के अंचलाधिकारी को राजस्व अधिकारी के कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अंचल का राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है. विभागीय कार्य के समीक्षा के क्रम में स्थिति असंतोषजनक पाई गयी है. राजस्व अधिकारी के ट्रेनिंग में चले जाने के वजह कार्य की प्रगति धीमी है. इसे देखते हुए विभाग के प्रावधान के अनुसार राजस्व पदाधिकारी का कार्य अंचल अधिकारी के जिम्मे होगा. राजस्व अधिकारी के प्रशिक्षण अवधि से वापस लौटने पर उनके प्रभार सौंप देंगे.

कांटी के पूर्व सीओ के मामले में मांगी रिपोर्ट

कांटी के पूर्व सीओ के मामले में मांगी रिपोर्ट बिहार सूचना आयोग ने कांटी के दो पूर्व अंचलाधिकारी सुषमा शर्मा और मोहन पांडेय पर वाद में अधिरोपित दंड की राशि वसूली के के बारे में सूचना आयोग रिपोर्ट देने को कहा है. डीएम को इस संबंध दिए पत्र में बताया है कि दोनों सीओं की सेवा उनके पैतृक विभाग में वापस कर दी गयी है. इन दोनों सीओ पर बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें