Bihar News: मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा घाट पर नाव से दो युवकों को बाइक सहित पार कराने का मेहनताना मांगना नाविक और उसके पुत्र को भारी पड़ गया. नाविक ने जब किराए की मांग की, तो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया और गुस्से में आकर नाविक व उसके बेटे को गोली मार दी.
गोलियों की गूंज से मचा हड़कंप
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की. घबराहट में दोनों आरोपी अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक (BR06CV0471) छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को मुशहरी पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें SKMCH रेफर कर दिया गया.
पिता-पुत्र को गंभीर चोटें, इलाज जारी
घायल नाविक उपेंद्र सहनी (52) और उनके पुत्र पंकज कुमार (25) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, उपेंद्र सहनी को पेट में गोली लगी है, जबकि पंकज को प्राइवेट पार्ट के पास गोली मारी गई है.
बाइक का किराया बना हमले की वजह
घायल नाविक के बेटे सुधांशु कुमार ने बताया कि उसके पिता वर्षों से बूढ़ी गंडक नदी के बुधनगरा घाट पर नाव चलाते हैं. शुक्रवार को दो युवक बाइक के साथ नदी पार करने आए थे. नाविक ने किराए के तौर पर 70 रुपये मांगे, जिस पर दोनों युवक भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे. विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने बंदूक निकालकर पिता और भाई को गोली मार दी.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाशों की छोड़ी हुई बाइक को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बोचहां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और बुधनगरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए थे.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड के घर समझाने गए पिता को बनाया बंधक, गलतफहमी में जमकर कर दी पिटाई
गांव में फैला तनाव, सुरक्षा कड़ी
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों में बदमाशों के खिलाफ भारी आक्रोश है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.