प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव का पश्चिमी दियारा गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहल उठा. हमले में एक युवक की मौत हो गयी़ वहीं एक 14 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका इलाज सरैया सीएचसी में चल रहा है. मृतक की पहचान सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मुरहिया गांव निवासी स्व वंशी सहनी के 45 वर्षीय पुत्र अशोक सहनी के रूप में हुई है. वहीं जख्मी की पहचान पारू थाना क्षेत्र फतेहाबाद गांव निवासी वीरबल सहनी के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. वहीं अशोक सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है. वहीं मामले में अशोक (मृतक) के भाई मनोज सहनी एवं जख्मी गुड्डू ने बताया कि हमलोग फतेहाबाद के दियारा में तरबूज लगाने के लिए खेत की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच शाम करीब चार बजे एक नाव पर 15 हथियारबंद लोग सवार होकर आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे़ हमलोग जान बचाकर भागे, तब तक अशोक सहनी को गोली लग गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं गुड्डू के जांघ में गोली लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया़ परिजन उसे सरैया सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

