वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 27 से 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित 10वीं सब जूनियर नेशनल टार्गेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार सब जूनियर बालिका टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बिहार टार्गेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि पहले मैच में बिहार ने केरल को 2-0 से हराया दूसरे मैच में बिहार ने आंध्र प्रदेश को 2 -0 से हराया तीसरे मैच में बिहार ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस प्रदर्शन पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के सं सचिव मनीष कुमार प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह जी डी मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार सनशाइन प्रेप हाई स्कूल के बोर्ड सदस्य, कोच रागनी ठाकुर राष्ट्रीय रेफरी गौरव कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारी ने बधाई दी है. वही पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैच में बिहार ने तमिलनाडु को 9-5 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

