17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब पीने वालों की बढ़ेगी शामत , मशीन में फूंक मारने पर फोटो आएगा सामने, जमा होगा डाटा

बिहार में अब नयी ब्रेथ एनालाइजर मशीन शराब की मात्रा के साथ- साथ शराबी की तस्वीर भी खींचने लगी है. इसका डाटा पुलिस के साथ-साथ मद्य निषेध विभाग के पास मौजूद रहेगा.

अगर आप शराब पीते हैं तो जरा संभल जाइये. अब नयी ब्रेथ एनालाइजर मशीन शराब की मात्रा के साथ- साथ शराबी की तस्वीर भी खींचने लगी है. इससे आपका डाटा पुलिस के साथ-साथ मद्य निषेध विभाग के पास मौजूद रहेगा. आप कितनी बार शराब पीकर पकड़ाये हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस ने हंगामा करते हुए एक को पकड़ा

नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात कल्याणी चौक पर शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा जिले के खरूजा निवासी इंद्र कुमार के रूप में किया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो 256 एमजी शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके साथ- साथ शराबी की तस्वीर भी जांच रिपोर्ट पर आयी. पुलिस शनिवार को आरोपित के जेल भेजने से पूर्व जांच रिपोर्ट की कॉपी भी पुलिस को भेजी है.

कैसे काम करेगी मशीन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अत्याधुनिक ब्रेथ एनालाइजर मशीन में जांच में अगर शराबी के शरीर में अल्कोहल का प्रमाण मिला तो उसकी रीडिंग के साथ फोटो भी सेव कर लेता है. इस तरह फूंक मारने वाले का फोटो के साथ डेटा सेव हो रही है. बाद के दिनों में फिर से पकड़ में आने पर सरकार यह जान सकेगी कि अमुक व्यक्ति इससे पहले कितनी बार इस तरह पकड़ा गया है. उस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Also Read: मुकेश सहनी की VIP के बाद अब बिहार कांग्रेस में तोड़ की तैयारी कर रही BJP? दावों पर बोले MLA अजित शर्मा…
किस कंपनी ने बनाई मशीन

मालूम हो कि दो माह पहले चार कंपनियों ने इन तकनीकों का प्रजेंटेशन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के सामने किया था. ज्ञानम, वर्टेल, टेलियर और ग्रोवर इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों ने ब्रेथ एनालाइजर की ऑनलाइन तकनीक से जुड़े सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन किया था. इसके आधार पर यह नयी ब्रेथ एनालाइजर मशीन सभी थाने को दी गयी है.

ऑफलाइन भी ब्रेथ एनालाइजर करेगी काम

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से डैशबोर्ड का निर्माण किया जा रहा है. ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मारते ही पूरी रिपोर्ट विभाग के ऑनलाइन डैशबोर्ड पर स्टोर हो जाएगी. अगर ब्रेथ एनालाइजर के पास वाले इलाके में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होती है तो नेटवर्क में आने के बाद रिपोर्ट डैशबोर्ड पर जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें