22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अब यात्रियों को आधुनिक डिजिटल टीवी से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी, इतने स्टेशनों पर होगी नई व्यवस्था

Bihar Railway Station: मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित सोनपुर रेलमंडल के छोटे-बड़े 96 रेलवे स्टेशनों को डिजिटल इंडिया के तहत डेवलप करने का काम तेजी पर है. स्टेशनों पर पोस्टर की जगह अब एचडी टीवी लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी मिलेगी और रेलवे के राजस्व प्राप्त में वृद्धि होगी.

Bihar Railway Station: मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित सोनपुर रेलमंडल के छोटे-बड़े 96 रेलवे स्टेशनों को डिजिटल इंडिया के तहत डेवलप करने का काम तेजी पर है. स्टेशनों पर पोस्टर की जगह अब एचडी टीवी लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी मिलेगी और रेलवे के राजस्व प्राप्त में वृद्धि होगी. इस टीवी पर हर पांच मिनट में ट्रेनों की जानकारी मिलेगी और मनोरंजन के लिए इस पर प्रचार भी दिखाया जाएगा।. इस योजना से रेलवे को करोड़ों की आय होगी.

यात्रियों की सुविधा के साथ रेलवे को भी फायदा

मिली जानकारी के अनुसार अब रेलवे इन पोस्टरों को हटाकर हाई-डेफिनिशन (एचडी) टीवी लगाएगी. इससे रेलवे को तो फायजा होगा ही साथ ही यात्रियों को भी सुविधा होगी. डीआरएम अमित शरण की पहल पर सीनियर डीसीएम रौशन ने यात्रियों को स्टेशनों पर पूरी तरह से अत्याधुनिक तरीके से जानकारी देने का फैसला लिया है.

कहां-कितने टीवी लगेंगे

इस कड़ी में जंक्शन के वेटिंग हॉल से सभी प्लेटफॉर्मों पर 65 एचडी टीवी लगाए जाएंगे. प्लेटफॉर्म संख्या एक से आठ तक और सभी वेटिंग हॉल, यूटीएस, पीआरएस हॉल में 56 व 66 इंच के एचडी टीवी लगाई जाएगी. इसके माध्यम से ही यात्री को सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

96 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे डिजिटल टीवी

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी हर पांच मिनट पर यात्रियों को मिलती रहेगी. मनोरंजन के लिए इस पर दो मिनट का प्रचार भी चलेगा. सोनपुर रेलमंडल के सभी छोटे-बड़े 96 रेलवे स्टेशनों पर यह नई व्यवस्था होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ई-टेंडर से ठेके पर दिया गया काम

बता दें कि इस तरह के टाइम टेबल की पोस्ट पर पूर्व मध्य रेल सहित देश के 17 रेलवे जोनल मुख्यालय के स्टेशनों में हर साल 80 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जा रहा है. इस व्यवस्था को लेकर काफी मंथन के बाद सीनियर डीसीएम सोनपुर ने रेलवे के खर्च की बचत कर आय का स्रोत बना लिया है. इस काम को ई-टेंडर के माध्यम से ठेके पर दे दिया गया है.  

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से हैदराबाद के लिए दौड़ेगी अमृत भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel