22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर से हैदराबाद के लिए दौड़ेगी अमृत भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Amrit Bharat Express: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसके टाइम टेबल की घोषणा अभी नहीं की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी में आयोजित कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के लिए रवाना करेंगे.

Amrit Bharat Express: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैदराबाद के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसके टाइम टेबल की घोषणा अभी नहीं की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी में आयोजित कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के लिए रवाना करेंगे.

लोगों का आईटी हब से होगा सीधा जुड़ाव

इसको लेकर रेलवे की तैयारी जोरों पर है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल की तरफ से दी गई है. इस ट्रेन के माध्यम से लोगों का सीधा जुड़ाव आईटी हब से हो जाएगा. इसके साथ ही गयाजी-दिल्ली सहित कई अन्य जगहों से नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन खुलेगी. प्रधानमंत्री मोदी इन ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.  

मुजफ्फरपुर वालों को करनी होती है ब्रेक जर्नी

वर्तमान में मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने की वजह से हाजीपुर या पटना से यात्री ट्रेन पकड़ कर जाते थे. मुजफ्फरपुर वाले यात्रियों को हावड़ा से ब्रेक जर्नी करनी होती थी. जिस कारण लंबी दूरी की यात्रा में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों को समय और लागत में मिलेगी राहत

इसकी वजह से यात्रा का समय और लागत दोनों बढ़ जाती है और दूरी भी बहुत अधिक है. इसको लेकर सुरक्षा भी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ था, खासकर महिलाएं और बच्चों के लिए. सीधे तौर पर कहें तो मुजफ्फरपुर से हैदराबाद की यात्रा एक लंबी, थकाऊ और महंगी यात्रा थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस ट्रेन के चलने से यात्री सीधी यात्रा पूरी कर सकेंगे. मुख्य रूप से आइटी से जुड़े छात्रों को ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर हवाई जहाज से या फिर प्राइवेट गाड़ी से महंगी यात्रा तय करनी पड़ रही थी. हालांकि अमृत भारत ट्रेन का किराया सस्ता होने की वजह से इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: गयाजी से दिल्ली के लिए इस दिन से दौड़ेगी अमृत भारत, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज..टाइम टेबल हुआ जारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel