9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड के नेताओं पर नल-जल योजना की राशि में गबन का आरोप, पंचायत सचिव ने दर्ज कराई प्राथमिकी

ग्राम पंचायत राज महिषी वार्ड 7 में संचालित नल जल योजना में राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक द्वारा थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष फुलिया देवी और वार्ड सचिव लालबहादुर झा को नामजद किया गया है. बीडीओ के पत्र के आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

ग्राम पंचायत राज महिषी वार्ड 7 में संचालित नल जल योजना में राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक द्वारा थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष फुलिया देवी और वार्ड सचिव लालबहादुर झा को नामजद किया गया है. बीडीओ के पत्र के आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के खाते से हस्तांतरित राशि को विगत 23 सितंबर 2019 और 30 मार्च 2020 को दो चेक से 19 लाख 69 हजार 5 सौ रुपये वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया लेकिन, मौखिक रूप से बार-बार कहने के बावजूद नल-जल योजना का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. वार्ड सदस्या और वार्ड सचिव द्वारा सरकारी राशि का गबन कर लिया गया है.

थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इससे पूर्व ग्राम पंचायत देशरी करर्ख के मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य व सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Also Read: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सजा काट रहे आरोपी की तिहाड़ जेल में मौत, बच्चियों से दुष्कर्म मामले में CBI ने किया था गिरफ्तार

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel