15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: खादी मॉल में खुलेगा अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क, हस्तशिल्प कारीगरों को मिलेगा रोजगार

Bihar News: मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में जल्द ही अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. अर्बन हाट के बीचोबीच पार्क होगा, जहां लोग फुर्सत के समय बिता पाएंगे.

Bihar News: मुजफ्फरपुर स्थित खादी मॉल में जल्द ही अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क खुलेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. नक्शा बनाया जा रहा है. यहां एक एकड़ जमीन पर हाट और पार्क बनाया जाएगा. हाट का निर्माण होने के बाद हस्तशिल्प कारीगरों और कुटीर उद्योगों से बने उत्पादों के लिए स्टॉल आवंटित किया जाएगा. अर्बन हाट के बीचोबीच पार्क होगा, जहां लोग फुर्सत के समय बिता पाएंगे. यहां बच्चों को खेलने की भी सुविधा मिलेगी. यहां लोग बिहार के विभिन्न व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे. इसके लिए फिलहाल खादी मॉल से सटे खादी ग्रामोद्योग की जमीन को साफ कराया जा रहा है. तीन-चार महीने में ही अर्बन हाट और पार्क बन जाने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों में मॉल से कपड़ों के अलावा कुटीर उद्योगों से तैयार खाने-पीने के सामान की अच्छी बिक्री हो रही है. यहां बिहार के विभिन्न जगहों की मशहूर खाद्य सामग्री भी रखी जा रही है.

रोज 50 किलो बिक रहा कतरनी चूरा

खादी मॉल से इन दिनों भागलपुर के कतरनी चूरा की सेल बढ़ी हुई है. यहां से रोज करीब 50 किलो कतरनी चूरा बिक रहा है. मकर संक्रांति के कारण इसकी डिमांड बढ़ गयी है. भागलपुर से हर दूसरे दिन चूरे की सप्लाई की जा रही है. खादी मॉल ने अब ग्रामीण उत्पादकों से बड़ी, पापड़ और अचार की खरीदारी शुरू कर दी है. कपड़ों के अलावा यहां खाने-पीने की वस्तुओं की अच्छी सेल हो रही है. इसके अलावा बरबीघा का दही, सासाराम का तिलकुट और पटना के गुड़ की भी डिमांड बनी हुई है. अभी के मौसम में कंबल, चादर, बंडी, सलवार सूट, मफलर और टोपी की बिक्री में तेजी है.

प्रयागराज महाकुंभ की खबर पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें

आज से खादी मॉल में बिकेगा झंडा

खादी मॉल में मंगलवार से खादी के झंडे की बिक्री शुरू हो जाएगी. यहां केंद्र सरकार के मानक वाले झंडे की खरीद की गयी है. मुंबई, कर्नाटक और बनारस से विशेष रूप से झंडे मंगवाये गये हैं. यहां हर साइज के झंडे उपलब्ध हैं. सरकारी विभागों के अलावा स्कूल और कॉलेज केंद्र के मानक वाले झंडे की खरीदारी करेंगे. खादी मॉल प्रशासी पदाधिकारी रिजवान अहमद ने बताया कि खादी मॉल का अब विस्तार किया जा रहा है. यहां अर्बन हाट और चिल्ड्रेंस पार्क की तैयारी तेज हो गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. अर्बन हाट को मिथिला हाट की तरह विकसित किया जाना है. इससे यहां के कुटीर उद्योग और हस्तशिल्प कारीगरों को रोजगार का नया साधन मिलेगा

Also Read: Bihar News: व्यूवर्स बढ़ाने के चक्कर में 12 लाख गंवा चुका था उपमुखिया, आत्महत्या की वजह पता लगाने में जुटी FSL की टीम

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel