Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा लगाने, माथे पर टोपी पहनाने और गले में पार्टी का पट्टा डालने का मामला ने तूल पकड़ लिया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इसे राष्ट्रपिता और देश का अपमान करार दिया है. साथ ही पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला भी बोला है. इस बारे में विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा समाज को बांटने और विभाजन की राजनीति कर रही है.
राजद ने की कड़ी निंदा
वहीं, राजद विधायक मुन्ना यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. इस बारे में उन्होंने कहा है कि शनिवार को कांटी में तेजप्रताप यादव की सभा में थे. इसी दौरान उन्हें खबर मिली कि मीनापुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने गांधी प्रतिमा पर पार्टी का झंडा और पट्टा लगाकर बापू का अपमान किया है.
प्रतिमा को गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण
इसकी जानकारी मिलते ही जब वे स्थल पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर वे आश्चर्यचकित हुए. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने गंगाजल से प्रतिमा का शुद्धिकरण कर पूजा अर्चना किया. साथ ही वहीं से भाजपा का झंडा हटाकर तिरंगा झंडा लगाया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा पर गांधी प्रतिमा के अपमान का आरोप
इस संबंध में उन्होंने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती रही है. यहां किसी भी हाल में शहीदों और महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त ही नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इससे पहले भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर चुकी है. पार्टी ने अब महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार देश के शहीदों और महापुरुषों का अपमान कर यह साबित कर रही है कि उनके लिए इन महान हस्तियों का कोई सम्मान नहीं है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को उसकी असली औकात दिखाएगी.
इसे भी पढ़ें: विशेष विमान से अचानक बिहार आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह! होने वाला है कुछ खास

