9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में अब कैश में जमा नहीं होगा संपत्ति कर व ट्रेड लाइसेंस शुल्क, जानिए नगर निगम की तैयारी

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम शहरवासियों को बेहतर, जल्द और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए संपत्ति कर और ट्रेड लाइसेंस शुल्क जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था को मजबूत करेगा. यह व्यवस्था शुरू होने के बाद कैश वसूली को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर निगम शहरवासियों को बेहतर, जल्द और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए संपत्ति कर और ट्रेड लाइसेंस शुल्क जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था को मजबूत करेगा. यह व्यवस्था शुरू होने के बाद कैश वसूली को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा.

दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में संग्रहकर्ताओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण राज्य स्तर पर संचालित पोर्टल और ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से कर एवं लाइसेंस शुल्क जमा लेने की प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए दिया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डिजिटल होगी कर व शुल्क संग्रह प्रक्रिया

नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार सभी कर संग्रहकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से कर एवं शुल्क संग्रह की प्रक्रिया, नई तकनीकों के प्रयोग और ऑनलाइन पोर्टल के प्रभावी उपयोग की जानकारी दी जा रही है. इसकी मदद से प्रत्येक कर जमा लेने वाले घर-घर जाकर या कार्यालय स्तर पर सुविधाजनक सेवा प्रदान कर सकेंगे.  इससे राजस्व संग्रह प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ-साथ तेजी भी आएगी. कहा जा रहा है कि यह कदम राजस्व संग्रह में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अवैध शराब तस्करी पर ईडी का शिकंजा, इस जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel